बलरामपुर। स्वर्णकार समाज के पूर्वज संत नरहरि जी महाराज की जयंती के अवसर पर (झारखंडी मंदिर परिसर) जनपद बलरामपुर मे राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच देवी पाटन मंडल के तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री कुन्दन लाल वर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री अजय कुमार स्वर्णकार जी का मंडल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी ने स्वर्णकार शिरोमणि संत नरहरि जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि महोदय ने संत नरहरि जी महाराज के बारे मे लोगों को विस्तार से बताया और कहा कि अब हम प्रति वर्ष 1 अगस्त को नरहरि जी की जयंती मनायेंगे। देवी पाटन मंडल सचिव व मीडिया प्रभारी डा० अरविन्द रस्तोगी ने स्वर्णकार समाज के संत नरहरि जी और गोस्वामी तुलसीदास के गुरु संत नरहर को लेकर जो लोगों मे भ्रम था ,उसको विस्तार पूर्वक बताया और संत नरहरि जी की जयंती हर वर्ष मनाने के लिए प्रेरित किया। देवी पाटन मंडल प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष जुगल किशोर रस्तोगी ने स्वर्णकार समाज के पिछड़ेपन को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा कि जबतक हमारा समाज एक नहीं होगा तब तक पिछड़ेपन को दूर नहीं किया जा सकता।