स्कूल खुले 16 को फीस पुरे माह की, रिक्शा मालिक भी उठा रहे फायदा

Image result for स्कूल फोटोज
रायपुर0-स्कूलों के साथ स्कूली बसों व ऑटो रिक्शाओं के मालिक भी उठा रहे फायदा
रायपुर, 04 जुलाई (आरएनएस)। गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रदेशभर में स्कूल 16 जून से खुले, वहीं कई स्कूल 19 जून से भी खुले है। इस तरह जून माह में स्कूल एक पखवाड़ा भी नहीं खुला, लेकिन इसके बावजूद स्कूलों द्वारा पूरे माहभर की फीस बच्चों के पालकों से वसूल रहे है। यहीं नहीं स्कूलों में लगी बसें व ऑटो रिक्शा का भी पूरे महीने भर का किराया बच्चों के पालकों से वसूला जा रहा है। स्कूलों द्वारा धड़ल्ले से जारी इस वसूली को रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के नियमों को दरकिनार कर अपनी मन मुताबिक निजी स्कूलों को संचालकों द्वारा चलाया जाना अब आम बात हो गई है। शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था का निजी स्कूलों द्वारा भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। निजी स्कूलों द्वारा ना केवल मनमाने तरीके से बच्चों की फीस बढ़ा दी जाती है, बल्कि स्कूल गणेवश में भारी कमीशनखोरी कर मुनाफा कमाने से बाज नहीं आते है। यहीं नहीं अब निजी स्कूलों की मनमानी अब और ज्यादा बढ़ गई है। गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रदेशभर में स्कूल 16 जून से खुले है, वहीं कई स्कूल तो 19 जून से खोले गए है। इस तरह माह भर लगने वाला स्कूल बमुश्किल से 8 से 10 दिन ही खुले रहे। लेकिन इसके बावजूद स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा बच्चों के पालकों से पूरी माहभर की फीस वसूली गई। यहीं नहीं स्कूलों की मनमानी यही खत्म नहीं हुई, बल्कि अपने स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई स्कूल की बसें व ऑटो रिक्शा का किराया भी पूरे माहभर का वसूला गया। इस तरह शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था का हर्जाना बच्चों के पालकों को अपनी जेबें कटवा कर भुगतना पड़ता है।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …