उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याओं से अवगत हुए। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री जी को दिए। मुख्यमंत्री जी ने जनता को उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनपद उन्नाव से आए शैलेन्द्र ने मुख्यमंत्री जी से ई-रिक्शा दिलाने का आग्रह किया। बाराबंकी से आये विकास वर्मा ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगायी। मिर्जापुर के प्रतीक ने स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। अम्बेडकरनगर के मधुर ने अपनी माता की किडनी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग की