गोरखपुर 6 जुलाई (आरएनएस) प्रदेष के सिचाई मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल ंिसंह ने वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जनपद के रजही कैम्प के पास बरगद,पीपल,पाकड़ का पौधा लगाया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्हांेने कहा कि भारत एक ऐसा देष है जहां पेड़/पौधों को देवता तथा नदियों को माता माना जाता है। हमारे देष मे विविधता में एकता का जो स्वरूप देखने को मिलता है, वे पूरे विष्व में कही देखने को नही मिलता है। पेड़/पौधें द्वारा हम सभी लोग देवताओ का स्मरण करते है। उन्होने कहा जीवन के लिए वृक्षांे का होना बहुत जरूरी है। बिना वृक्ष के जीवन की कल्पना नही किया जा सकता है। उन्हांेेने कहा कि धरती के संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधें को लगाना चाहिए, और उनका संरक्षण भी करना चाहिए।
इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि पूरे जनपद में लगभग 6.5 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है, वन विभाग यह सुनिष्चित करें कि जितने पौधों का रोपण किया जा रहा है वे सुरक्षित रहें। उन्हांेने इस दौरान मुख्यमंत्री जी की प्रसंषा करते हुए कहा कि गोरखपुर महान विभूतियों की धरती है, यहां से लोगों को प्रेम अध्यात्म और शान्ति का संदेष पुरी दुनिया को दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा यूपी में परिवर्तन नही परावर्तन के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें उ0प्र0 के हर नागरिक को सभी बुनियादी सुविधालयों का लाभ और न्याय समय से मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने बच्चों की षिक्षा के गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी षिक्षा भी देने के लिए सभी को पूरी मेहनत और मनोयोग से कार्य कराना होगा। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।
इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 ने विभाग के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि जनपद में 6.5 लाख पौधों में 3.5 लाख वन विभाग तथा 3 लाख पौधें अन्य विभाग द्वारा लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल,संत प्रसाद, विपिन सिंह, बजरंग बहादुर, महेन्द्र पाल, जिलाधिकारी राजीव रौतेला आदि उपस्थित रहे।