सिक्किम में भारत-चीन के बीच विवाद पर (अमेरिका ने जताई चिंता)

 

वाशिंगटन , 19 जुलाई ।   सिक्किम क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेना के बीच जारी तनातनी को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है और कहा है कि शांति के लिए जल्द ही किसी तरह की व्यवस्था करने के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मुझे पता है कि अमेरिका वहां की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है। हीथर से सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच जारी तनातनी के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। हीथर ने कहा, हमारा मानना है कि शांति के लिए जल्द ही कुछ बेहतर व्यवस्था करने के लिए दोनों पक्षों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सेना के बीच पिछले करीब एक महीने से सिक्किम क्षेत्र में विवाद चल रहा है। चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने और डोकलाम क्षेत्र में चल रहे एक सड़क निर्माण का कार्य रोकने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वह भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तक की धमकी दे चुका है। मगर भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। चीन ने दावा किया है कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रहा है और भारतीय जवानों को वापस बुलाने की मांग कर रहा है। भारत सड़क निर्माण को लेकर चिंतित है, क्योंकि इसके जरिए चीनी सैनिक पूर्वोत्तर राज्यों से भारत का संपर्क खत्म कर सकते हैं।

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …