
लखनऊ (आरएनएस) समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने कहा है कि भाजपा की कथनी करनी में भारी अंतर उजागर हो चला है। उत्तर प्रदेष में भाजपा की कुदृष्टि साइकिल ट्रैक पर पड़ चुकी है। वे इसे अनावष्यक और अपव्ययी योजना मानते हैं। इसकी जांच की धौंस भी दी जाती है। समाजवादी सरकार ने जनता के हित में काम क्यों किये, भाजपा सरकार इससे चिढ़कर सभी विकास कार्यों को जांच के दायरे में ला रही है। जिससे यह बात पूरी तौर पर स्पष्ट हो चुकी है कि भाजपा सरकार जांच फोबिया की षिकार है। भाजपा सरकार को विकास से चिढ़ है। अब जनता को यह एहसास हो चला है कि भाजपा का विकास से कोई लेना देना नहीं है। अखिलेष यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति के अभियान के रूप में साइकिल सवारी को प्रोत्साहित करते हुए उत्तर प्रदेष में साइकिल ट्रैक बनवाने का काम किया था। अभी 21 जून को अखिलेष यादव ने सभी जनपदों में समाजवादी साथियों से साइकिल यात्राएं निकालने और सुविधाजनक ढंग से योग-व्यायाम करने का आह्वान किया था। एक लाख साइकिल सवारों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेष जनता तक पहुंचाया।

उसी तरह प्रदूषण से बचाव की मुहिम में साइकिल सवारी को प्रोत्साहन मिल रहा है। अखिलेष यादव ने स्वयं हजारों किलोमीटर साइकिल यात्रा कर युवाओं के समक्ष एक उदाहरण रखा है। आज भी वे साइकिल सवारी करने में रूचि लेते है। उनका कहना है कि साइकिल सस्ती सवारी होने के साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है। इससे संतुलन साधना भी आता है। साइकिल सवारी में किसी ईधन का प्रयोग न होने से प्रदूषण की भी कोई समस्या पैदा नहीं होती है।
भारत ऐसे देष में जहां अभी भी 75 प्रतिषत आबादी गांव में रहती है और जहां तमाम लोगों की प्रति व्यक्ति आय नगण्य है वहां साइकिल सवारी ही सबसे सुगम साधन हो सकता है। प्रधानमंत्री जी की प्रस्तावित बुलेट टेªन का सपना जाने कब पूरा होगा जबकि साइकिल गरीब किसान, मजदूर, और युवाओं की लोकप्रिय सवारी है। मोदी जी अभी कल ही नीदरलैण्ड की यात्रा पर वहां की राजधानी हेग में थे। वहां के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने मोदी जी को विदाई में साइकिल भेंट की। प्रधानमंत्री जी ने उस पर सवारी कर रूटे को धन्यवाद भी किया। उत्तर प्रदेष के भाजपा नेताओं को इससे सबक लेना चाहिए।