बिजली की समस्या का समाधान के लिए टोल फ्री नंबर का करें उपयोग: ऊर्जा मंत्री

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की नई-नवेली चार महीनों की योगी सरकार बिजली समस्याओं के सुधार की दिशा में दिख तो काफी सक्रिय रही है। निर्धारित मानकों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति व अन्य बिजली की समस्याओं को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री भी सूबे की विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। नये विद्युत कनेक्शन की संख्या बढ़ाने के लिए भी सरकार ने हाल ही में जमीनी स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को सामान्य व निर्धारित शुल्क पर नये बिजली के कनेक्शन दिए। सूबे की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार व सरकार के ऊर्जा मंत्री सोशल साइट का भी जमकर उपयोग कर रहे हैं।
बिजली की समस्याओं का समाधान के लिए भी ऊर्जा मंत्री लगातार प्रयास में हैं। यही कारण है कि विभाग ने प्रदेश की पांचों कम्पनियों में टोल फ्री नंबर की सक्रिय व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि फोन पर बिजली की समस्याओं का समाधान पाने के लिए टोल फ्री नंबर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि मध्यांचल के लिए 1800-1800-440, पश्चिमांचल के लिए 1800-180-3002, पूर्वांचल के लिए 1800-180-5025, दक्षिणांचल के लिए 1800-180-3023 और केस्को के लिए 1800-180-1912 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए ’ई-निवारण’ ऐप भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ’ई-निवारण’ ऐप से मीटर में खराबी, बिल की समस्या, पावर कट और ट्रांसफार्मर में खराबी की आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराएं और नए कनेक्शन के लिए आवेदन करें।
बता दें कि यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐप में मोबाइल नंबर से भी लाॅग इन संभव है।

 

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …