आखिरकार 10 साल बाद जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने सूरज पंचोली को आरोपो से बरी कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था..
बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में जिया खान ने अपने फ्लैट पर 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लिया था। अभिनेत्री को उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर ऐसा करने के लिए उन्हें उकसाने का आरोप लगा था, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि, आज इस केस में अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है।
इससे पहले जिया खान का सुसाइड नोट एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि जिया खान ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। उन्होंने उसमें अपना दर्द बयां किया था और लिखा था कि ‘अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए सबकुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं जा चुकी हूं या फिर जाने की तैयारी कर रही हूं। अंदर से टूट चुकी हूं। तुम्हारे प्यार में खुद को पूरी तरह भुला दिया, मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहे और तकलीफ देते रहे हर रोज। अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है तो बिस्तर पर उठने का मन ही नहीं करता है। कभी भी ऐसे दिन रहे थे जब मैं अपने आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने सब कुछ चूर-चूर कर दिया।