SRK ने कराया था इस शख्‍स का ट्विटर अकाउंट ब्‍लॉक, जानें क्‍यों ?

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में रहने वाले एक शख्स का ट्विटर अकाउंट खुद शाहरुख को मजबूरन ब्‍लॉक कराना पड़ा था। समीर सिंह बताते हैं कि वो नरेंद्र मोदी के फैन हैं। शाहरुख के दिए बयान ने हमारे देश की इमेज को खराब किया था। इसके चलते उन्‍होंने ट्विटर पर शाहरुख गद्दार, हकले का फ्लॉप फैन, बायकाट फैन, फैन नहीं देखेंगे, दिलवाले नहीं गद्दार जैसे शब्‍द ट्रेंड कराए। इसके बाद एसआरके ने उनका एकाउंट बंद करवा दिया था। बता दें, 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे होता है।
बाबा बवंडर नाथ के नाम से फेमस हैं समीर…
– जिला गाजीपुर के रहने वाले समीर सिंह एमए पास हैं और अलीगढ़ में कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते हैं। इसमें वो महीने का दस से बारह हजार कमा लेते हैं।
– उनके ट्वीटर पर 1 लाख 20 लोग थे, जिसे शाहरुख ने बंद करवाया।
– सोशल मीडिया पर वे समीर सिंह बाबा बवंडर नाथ के नाम से फेमस हैं।
@Bawandar- 15 हजार फॉलोवर हैं।
– समीर ने बताया कि जब तक उनका पुराना एकाउंट रिकवर नहीं होता, तब तक विरोध करते रहेंगे।
– अभी 17 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थ डे पर एचबीडी प्रधान सेवक (#HBDpradhansevak )को घंटों ट्रेंड कराया था।
ये हैं पुराने अकाउंट जो शाहरुख ने कराए बंद
– @varanasilive –1लाख 20 हजार फॉलोवर थे।
– @ivaranasilive-17 हजार फॉलोवर थे।
शाहरुख ने ये दिया था बयान
– 2015 में अपने बर्थडे के मौके पर ही एक चैनल के टाउनहॉल प्राेग्राम में सवाल-जवाब के दौरान शाहरुख ने कहा था, ”देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है।”
– ”अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।”
– हांलाकि विवाद बढ़ने के बाद उन्‍होंने मांफी मांग ली थी।
ये नामकराएTwitter परट्रेंड
– समीर ने बताया कि उन्‍होंने शाहरुख खान के इस बयान का ट्वीटर पर जमकर विरोध किया था।
– वो कहते हैं कि उनके बयान ने पूरे देश में मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था।
– उन्‍होंने शाहरुख गद्दार, हकले का फ्लॉप फैन, बाय काट फैन, फैन नहीं देखेंगे, दिलवाले नहीं गद्दार, हकला खान, हकले की बर्बादी को पूरे देश में ट्रेंड कराया।
– उनके मुताबिक, उनके एकाउंट पर 1 लाख 20 हजार फॉलोवर जुड़े थे। जिसे शाहरुख ने शिकायत के बाद बंद करा दिया।
– सुपर स्टार होने के नाते शाहरुख के बयान से मोदी सरकार पर इफेक्ट पड़ रहा था।
– उनके बयान को काउंटर कर दिया, ताकि कोई दूसरा सेलीब्रिटी ऐसा न करे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …