भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष सत्र का आयोजन

नई दिल्ली , 09 अगस्त   । संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। । युवाओं ने इसे आगे बढ़ाया था। 1857 से 1947 के बीच आंदोलन के कई पड़ाव आए। इतिहास का स्मरण हमें ताकत देता है।’ आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने कहा था ‘करेंगे या मरेंगे।  उन्होंने कहा था ‘पूर्ण स्वतंत्रता से कम पर समझौता नहीं।’ 1942 में अभी नहीं तो कभी नहीं का माहौल था। उस वक्त देश का हर शख्स नेता बन गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज हमारे पास गांधी नहीं हैं बापू जैसा नेतृत्व नहीं है हमारे पास लेकिन हमारे पास सवा सौ करोड़ की ताकत है । जैसे 1947 में भारत कई देशो की आज़ादी के आंदोलन के लिए प्रेरणा बना था, वैसे आज 2017 में भी भारत कई देशो के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। राजनीति से बड़ी राष्ट्रनीति होती है। भ्रष्टाचार रूपी दीमक ने देश को तबाह कर रखा है। बता दें कि इस अवसर पर संसद के बाक़ी कामकाज रद्द करके भारत छोड़ो आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। भारत छोड़ो आंदोलन के 75वें सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को सदन में श्रद्धांजलि दी गयी। 9 अगस्त यानि आज भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे हो जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में आज प्रश्न काल और शून्य काल स्थगित किए जाएंगे। लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्य सभा में सभापति हामिद अंसारी की तरफ़ से एक प्रस्ताव पढ़कर सुनाया जाएगा। इसके बाद लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जबकि राज्य सभा में वित्त मंत्री अरूण जेटली भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर चर्चा की शुरूआत करेंगे। चर्चा में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता अपनी बात रखेंगे। चर्चा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगा। चर्चा के अंत में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया जाएगा। बीजेपी संसदीय दल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी सांसदों से 9 अगस्त से 15 अगस्त के सप्ताह को व्यापक तौर पर मनाने को कहा था। पीएम ने सांसदों से 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच संकल्प यात्रा निकालने के लिए भी कहा था।

 

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …