खातेदार फिर हुआ शिकार, एटीएम से आधा लाख पार

 दिन भर कॉल करने के बाद देर शाम थाना प्रभारी ने दी जानकारी
जगदलपुर, 27 जून (आरएनएस)। लगातार सोशल मिडिया के अलावा सभी बैकों और अपने चीर-परिचितों के द्वारा बार-बार इस बात को बताया जाता है कि किसी भी अज्ञात नंबर से अगर फोन आता है तो उसे अपने बैक से संबंधित कोई भी जानकारी ना देवें. लेकिन इसके बाद भी लोग उनकी के बातों में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा देते है. ऐसा ही एक और मामला बोघधाट थाना में दर्ज हुआ है, जहां पर युवक को एकाउट बंद होने की बात कहते हुए उसका खाता नंबर पूछ लिया गया और उसमें से 51,990 हजार रूपए भी निकाल लिए गए.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी टिल्लू सिंह ठाकुर ने बताया कि 50768440 नंबर से नयामुण्ड़ा में रहने वाले मलिक को फोन करके बताया गया कि वह बैंक से बोल रहा है और उसका खाता बंद होने वाला है. इसलिए उसे चालू रखने के लिए अपने खाता नंबर को बताया जाए जिससे कि बिना किसी परेशानी खाता बराबर चलता रहे, ऐसा नहीं करने पर जितना भी पैसा है वह सभी डूब जाएगा.
मामले की जानकारी लगने के बाद मलिक सिंह ने उक्त अनजान व्यक्ति को अपने बैक से संबंधित सभी जानकारी दे दी. जिसके कुछ देर के बाद ही युवक के खाते से 51,990 रूपये पार हो गए. युवक को जैसे ही बात का पता चला उसने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस संबंधित नंबर की जांच करने के साथ ही खाते की भी जांच कर रही है. वहीँ पुलिस का कहना है कि जिस खाते में पैसा डाला गया है उसके बारे में भी बैक से जानकारी ली जा रही है और जल्द ही इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
मालूम हो की पुलिस ने उक्त अनजान व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके बारे में लगातार जांच कर रही है.
इस खबर की जानकारी जुटाने के लिए बोधघाट थाने में दिन में कई बार कॉल किया गया किन्तु देर शाम थाना प्रभारी द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. थाने के लैंडलाइन पर बैठे आरक्षकों द्वारा मीडिया के एक प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार करने और खबर फ़ोन पर नहीं बताने की बात भी सामने आ रही है.

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …