देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं : मोहसिन रजा

निकाह के 17 वर्ष बाद मंत्री मोहसिन ने पत्नी संग किया विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन
लखनऊ, ( आरएनएस )। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण अनिवार्य किये जाने के बाद लोगों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गुरूवार को सूबे के वक्फ तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा अपनी पत्नी फौजिया के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एडीएम के समक्ष 17 वर्ष पूर्व हो चुके अपने निकाह के पंजीकरण का आवेदन किया। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं मां ज़ाहिदा बेगम व ससुर जमाल हामिद ने गवाही में हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मोहसिन ने कहा कि देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं। सभी धर्मों के लोगों को विवाह पंजीकरण करना चाहिए।
मंत्री मोहसिन रजा और उनकी पत्नी के विवाह पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया एडीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पूरी करवाई। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने पर परिवार के सदस्यों ने सभी का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। उनके साथ पिता हैदर रविक, माँ ज़ाहिदा बेगम, ससुर जमाल हामिद समेत अन्य सदस्य आए थे।
इस मौके पर मोहसिन ने कहा कि समुदाय के लोगों को आगे आना चाहिए। सभी को विवाह पंजीकरण करना चाहिए। मोहसिन ने कहा उन्होंने निकाहनामा के बाद भी निकाह के पंजीकरण का आवेदन किया है, ताकि वह कानूनी रूप से वैध रहे और कोई अड़चन न आए। मोहसिन ने कहा कि देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं चलता है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाज के हित में निकाह तथा विवाह के पंजीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे निकाह को 17 वर्ष हो गए फिर भी हमने आज अपने निकाह के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इससे सभी लोगों को एक अच्छा संदेश जाएगा, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को अच्छा संदेश मिलेगा।
—————————————————————————————————————————————–

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …