सोशल मीडिया पर हुआ मोटिवेट कर देने वाला वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो गरीब वीडियो देखने को मिल जाते है लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसका कोई जवाब नही। जिन्हें देखने के बाद यूजर्स हैरान होने के साथ ही काफी मोटीवेटेड भी होते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स लाइफ में पॉजीटिव बने रहने और प्रेरणा देने का काम करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को जिसे सभी दादी कहकर पुकार कर रहे हैं. उन्हें मैराथन में हिस्सा लेते देखने के बाद यूजर्स काफी मोटीवेट हो रहे हैं. जिस उम्र में ज्यादातर लोग कई बीमारियों से घिरे होने के साथ ही अपनी अंतिम सांसें गिर रहे होते हैं. उस उम्र में यह बुजुर्ग महिला देश के लाखों युवाओं को जीवन में पॉजीटिव और एक्टिव रहने के लिए प्रेरित कर रही है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया डिंपल मेहता फर्नांडिस नाम की इंस्टाग्राम यूज़र ने अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन के अनुसार डिंपल मेहता फर्नांडिस की 80 साल की नानी ने हाल ही में टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया. जो इनके लिए बेहद खास रहा. वीडियो में बुजुर्ग महिला को हाथ में तिरंगा लिए और साड़ी पहने दौड़ लगाते देख हर कोई दंग रह गया. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो सभी को इंस्पायर कर रहा है. हर कोई 80 साल की इस दादी के हिम्मत की सराहना कर रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर लिखा कि वह उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे युवा पीढ़ी को मोटीवेट करने के लिए दादी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.

Check Also

मार्च से पटरियों पर रफ्तार भरती नज़र आएगी रैपिड रेल

देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. बुधवार को …