ममता बनर्जी के इस ट्रंप ने,उड़ा दी एनडीए की नींद !

इंडिया गठबंधन बन गया”,जिसके बाद “इंडिया का महागठबंधन” को जवाब देने के लिए,मोदी की अगुवाई में एनडीए महागठबंधन बनाकर,मोदी ने इस चुनाव में,ताल ठोकना शुरू कर दिया l जगह-जगह से बदली हुई राजनीति की तमाम तस्वीरें सामने आ रही है,लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल का वह चेहरा छिपा हुआ है, जो काफी बेबाकी भरे अंदाज के लिए फेमस रहा है l वह चेहरा किसी और का नहीं,बल्कि वह चेहरा है,ममता बनर्जी,यानी दीदी का lआगामी आम चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं lपिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार विपक्ष बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट दिख रहा हैl वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी विपक्षी गठबंधन की प्रमुख साझेदार है l इस बीच लोकसभा सीटों को लेकर दो सर्वे हुए,जिनके नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं l पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 संसदीय सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को 18 और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलीं l 2019 में ममता बनर्जी को कुल 12 सीटों का नुकसान हुआ था,जबकि बीजेपी को 16 सीटों का फायदा हुआ था l 2014 के चुनाव पर नजर डालें तो यहां टीएमसी 34 सीटें, बीजेपी 2 सीटें और कांग्रेस 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी ,हालांकि 2024 के चुनाव के सर्वे में,टीएमसी को फायदा होने की उम्मीद है l यह बात यह बात दो बड़े ग्रुप के आए सर्वे के बाद साफ हो रही है कि पश्चिम बंगाल में ममता का बेहतर प्रदर्शन सामने आ सकता है और कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन ममता के इस बढ़ते कद से फायदा भी उठेगा दरअसल पिछले महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो सर्वे हुए थे,एक टाइम्स नाउ का है,जो “इंडिया अलायंस” के गठन से पहले किया गया था, वहीं, दूसरा सर्वे “विपक्षी गठबंधन” के बाद किया गया है, जिसके नतीजे जुलाई के अंत में जारी कर दिए गए हैं कर दिए गए हैं इन दोनों ही सीदमों में सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को फायदा मिलता दिख रहा है जिसने एनडीए को हैरत में डाल दिया हैl
टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से,टीएमसी को 20 से 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है lबीजेपी को 18 से 22 सीटें, सीपीआईएम को 1 से 2 सीटें और कांग्रेस को भी एक या दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है lपोस्ट इंडिया अलायंस यानी कि इंडिया महागठबंधन बनने के बाद का सर्वेक्षण “इंडिया टीवी” और CNX ने किया,इस सर्वे में भी पश्चिम बंगाल ,में बीजेपी और भारत गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई गई है, जिसमें बीजेपी को 12 सीटें जबकि विपक्षी गठबंधन को बाकी 30 सीटें जीतने का अनुमान है lसर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को 29 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिल सकती है lकुल मिलाकर,इस लोकसभा चुनाव में,”राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन” यानी “एनडीए” को 318 सीट मिलती दिख रही है,तो वही “इंडिया यानी भारत महागठबंधन” को175 सीटें ,तो अन्य दलों को50 सीटें मिलती दिख रही है, लेकिन दोनों ही सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है, कि “पश्चिम बंगाल” का अगर सीन देखें,तो ममता दीदी का वर्चस्व कायम है और इस बार दोनों ही सर्वे ममता को काफी हद तक बढ़त पर दिखा रहे हैं l कहीं ना कहीं अगर ऐसा होता है,तो ऐसी स्थिति में “इंडिया गठबंधन” के मजबूत होने की गुंजाइश बन रही है l

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …