जौनपुर (आरएनएस) जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी ने प्रदेष सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने तीन महीने में इतना अधिक कामों को अंजाम दिया है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उसे तीन साल में भी पूरा नहीं किया। उन्होने कहा कि अब 24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेष होने की घोषणा हुई थी। प्रदेष के किसानों का 36 हजार करोड़ रूपया ऋण माफ किया गया, 37 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई और 57 प्रतिषत धन किसानों के खाते में भेजा गया तथा शेष धन भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 गुना अधिक किसानों से गेहूं खरीदा गया। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों के 22 हजार करोड़ का भुगतान किया गया तथा ढाई हजार करोड़ का भुगतान शीध्र किया जायेगा। सरकार ने किसानों का विष्वास अर्जित किया। तीन महीने में 6 लाख बिजली के नये कनेक्षन दिये गये। अब गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को निःषुल्क बिजली दी जायेगी। एक लाख 20 हजार चिन्हित सड़कों को गढ़्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि 80 हजार किलोमीटर सड़कों को दुरूस्त किया गया। बारिष के बाद शेष सड़के भी ठीक करायी जायेगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार का एषिया डवलपमेण्ट बैक समझौता हुआ है इसके तहत दो हजार करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। ई टेण्डर और बदली खनन नीति से 100 दिनों में आय तीन गुनी अधिक हुई। उन्होने बताया कि प्रदेष में 60 हजार चिकित्सकों की कमी है। इसमें से एक हजार को संविदा पर रखा जा रहा है। भू माफिया एण्टी सेल के बारे मंें प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेष में 6 हजार हेक्टएयर भूमि भू- माफियाओं से मुक्त कराया गया। 371 भू- माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गयी। एक वर्ष में नौ लाख प्रधानमंत्री आवास बनाकर दिये जाने की योजना है। कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि मंत्री विधायक किसी अपराधी को संरक्षण नहीं देगे ऐसा निर्देष मुख्यमंत्री ने दिया है। इस दौरान कोई दंगा नहीं हुआ। सहारनपुर की घटना राजनैतिक थी उसपर नियंत्रण किया गया। उन्होने कहा कि तीन हजार पेषेवर अपराधियों को चिन्हित किया गया उनमें से 800 को बन्द किया गया। 392 इनामी अपराधी पकड़े गये। 21 में से 16 बड़े अपराधियों को जेल की सलाखों में पहुंचाया गया। शिक्षा को मजबूत करने के लिए नकल माफियाओ पर नकेल कसा गया। यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रो का सम्मान सरकार ने किया अब पांच सौ मेधावी गरीब छात्रो चिन्हित करके उनके पढ़ाई का खर्च सरकार उठायेगीं प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद मजबूत किया जा रहा है। बच्चो को नया ड्रेस जूता किताब सब जुलाई में ही बच्चो को दे दिया जायेगा। आजम खान के बयान पर रीता बहुगुणा ने तीन बार शर्मनाक बोलते हुए कहा कि देश के लिए इससे घिनौनी टिप्पणी हो ही नही सकती राष्ट्र के अभिन्न अंग पर इस तरह का कमेंट पूरी तरह से निंदनीय है। जीएसटी के मामले पर कहा कि जीएसटी के बारे में सेमीनार के माध्यम से व्यापारियो अधिवक्ताओ को बताया जा रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीष चन्द यादव, विधायक दिनेष चैधरी, डा0हरेन्द्र प्रताप सिंह, रमेष चन्द मिश्र, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …