ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे से कहा

वॉशिंगटन ,17 जुलाई ।    डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि जबतक ब्रिटेन में उनके जोरदार स्वागत की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक वह यहां आधिकारिक दौरे पर नहीं आएंगे। खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे से कहा है कि जबतक वह उनके बेहतर स्वागत का आश्वासन नहीं देती हैं, तब तक वह ब्रिटेन की यात्रा पर नहीं आएंगे। कहा जा रहा है कि ट्रंप ने टरीजा को निर्देश दिया है कि वह पहले गर्मजोशी से उनका स्वागत करने की तैयारी करें, इसके बाद ही वह अपने दौरे का कार्यक्रम तय करेंगे। द सन अखबार ने ट्रंप और टरीजा के बीच फोन पर हुई बातचीत की कथित प्रतिलिपि देखकर यह जानकारी दी है। ट्रंप ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे पर आने वाले थे, लेकिन फिलहाल उनकी यह यात्रा टाल दी गई है। माना जा रहा है कि वह अब अगले साल ही यहां आएंगे। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ट्रंप ने मे से कहा, टरीजा, पिछले कुछ समय से ब्रिटिश मीडिया में मुझे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। वहां मुझे बहुत अच्छी कवरेज नहीं मिली है। ट्रंप की इस शिकायत का जवाब देते हुए ब्रिटिश क्करू ने कहा, आप तो जानते ही हैं कि ब्रिटिश प्रेस किस तरह की है।
टरीजा की इस बात पर प्रतिक्रिया करते हुए ट्रंप ने जवाब दिया, इस सबके बावजूद मैं वहां आना चाहता हूं, लेकिन मुझे इसकी कोई जल्दी नहीं है। अगर तुम वहां मेरे लिए स्थितियां ठीक कर सको, तो चीजें काफी आसान हो जाएंगी। ट्रंप ने आगे कहा, जब मुझे लगेगा कि वहां पर मेरा अच्छे तरीके से स्वागत किया जाएगा, तब ही मैं वहां आऊंगा। इससे पहले मैं नहीं आऊंगा। मीडिया में आ रही इन खबरों पर प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई है। मालूम हो कि टरीजा मे ट्रंप को आधिकारिक स्टेट दौरे के लिए आमंत्रित करने वाली थीं, लेकिन ब्रिटेन में 18 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके खिलाफ एक याचिका पर दस्तखत पर किए। इस याचिका के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के प्रमुख के तौर पर डॉनल्ड ट्रंप को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें ब्रिटेन की ओर से आधिकारिक दौरे पर आने का आमंत्रण नहीं भेजा जाना चाहिए। इससे ब्रिटेन की रानी के लिए शर्मिंदगी पैदा हो सकती है।

 

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …