मुजफ्रपफरनगर। शिक्षा मित्रो के समायोजन को रदद कर दिए जाने के पफैसले से असंतुष्ट शिक्षा मित्रो मे अब जबरदस्त रोष बनता जा रहा है। इस पफैसले से नाराज चल रहे शिक्षा मित्रो ने अधर््नग्न हो जुलूस निकाल विरोध् प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनो शिक्षा मित्रो का समायोजन रदद होने से नाराज चल रहे सैंकडो शिक्षा मित्रो ने विरोध् स्वरूप जमकर हंगामा किया। पाच दिन पूर्व शिक्षा मित्रो का समायोजन रदद कर दिए जाने के पफैसले से गुस्साये सैकडो शिक्षा मित्रो ने अधर््नग्न होकर नगर के अनेक मार्गो से जूलूस निकाला तथा नारेबाजी कर शिक्षा मित्रो के समायोजन को रदद कर दिए जाने वाले पफैसले की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान सैकडो शिक्षा मित्रा मौजूद रहे।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …