नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.इस प्रेसवार्ता में अनेक अहम स्टार्स प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। बैठक को संबोधित कर रहे जावडे़कर ने कहा कि हमारा ध्यान शिक्षामंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत केंद्र प्रायोजित नई योजना के तौर पर स्टार्स प्रोजेक्ट (STARS या Strengthening Teaching-Learning and Results for States) के तहत शुरु किया जाएगा.जिसमें कुल छह राज्यों को शामिल किया गया है.ये राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश ,केरल और ओड़िशा राज्यों के नाम शामिल हैं.
#STARS project would be implemented as a new Centrally Sponsored Scheme under Department of School Education & Literacy, Ministry of Education; it covers 6 states namely Himachal Pradesh, Rajasthan, Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala and Odisha: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/hyYNJ8KPwV
— ANI (@ANI) October 14, 2020
यह भी पढ़ें:हाथरस गैंगरेप:सीबीआई करेंगी पीड़िता व भाई से पूछताछ, घटना स्थल का जायजा लेगी
यह प्रोजेक्ट विश्व बैंक द्वारा समर्थित है। इसकी लागत 5,718 करोड़ रुपये है जिसमें विश्व बैंक ने 500 मिलियन डॉलर का सहयोग किया है।प्रेसवार्ता राजधानी नई दिल्ली में स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में हो रही है। सात अक्तूबर को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए संशोधित लागत को अनुमति दी थी। इसके साथ ही बैठक में भारत और जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर भी दस्तखत किए थे।