जगत में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला शुरू

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र और राज्य सरकार से किसानों के हित में संचालित योजनाआंे की जानकारी मुहैया कराने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा ब्लाक जगत में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला आयोजित हुआ।
बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ख्यारी राम राठौर तथा एडीओ पंचायत सीपी जौहरी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान किसानों को शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी में समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत राज, पशु चिकित्सा तथा कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रर्दशनी आयोजित की गई, जिसका मकसद केन्द्र और राज्य सरकार से किसानों और आम लोगों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाना है। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं समाज के लिए उनकी ओर से किए गए कार्यांे के सम्बंध में जानकारी मुहैया कराना है। सागर मैजिक ग्रुप द्वारा सरकार की योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत, जनधन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का प्रचार-प्रसार एवं जनता का मनोरंजन सराहनीय रहा। इस मौके पर एबीआरसी सीमा यादव, सीडीपीओ सुधारानी चैरसिया, संजीव चैधरी, मौरजध्वज, मानवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …