लाइफस्टाइल डेस्क नीम के फायदे ,आज हम आप को नीम के फायदे बताने जा रहें | नीम सदियों से एक बहुत अच्छी औषधी के रुप में इस्तेमाल हो रहा है। नीम खाने में कड़वी होती हैं लेकिन इसके फ़ॉदे अनेक होते हैं | इसका इस्तेमाल दवाइयों के निर्माण के लिए भी किया जाता है। नीम का असर जहर के जैसा हैं | नीम से खुजली और घाव भी ठीक हो जाता हैं नीम के पानी उबाल कर नहाने से खुजली में राहत मिलती हैं और अगर जहरीले जानवर के काटने पर अगर नीम के पत्ते पीसकर लगा ले तो जहर नहीं फैलता हैं | नीम के पत्ते में विटामिन सी पाया जाता हैं , और नीम सारी समस्याओँ को दूर करता है | आइये जाने इन रोगों को कैसे दूर करता है |
नीम का इस्तेमाल, अगर आपको दाने या फुंसी की दिक्कत हैं तो आप नीम पीसकर लगाए और नीम उबाल कर लगाये इससे जल्दी फायदे होते हैं
खाना बनाते समय अगर आपका हाथ जल जाये तो आप तुरंत नीम की पतों को पीसकर आप लगा लें तो ठंडक मिलेगी |
अगर आप के कान में घाव हैं तो आप नीम का इस्तेमाल करे |
कान में दर्द हो तो नीम नीम का रस और थोड़ा शहद मिला कर लगाए तो जल्दी ठीक हो जायेगा
दांतों के दर्द के लिए भी है फायदेमंद |
नीम और नींबू दांतों का दर्द दूर करने के लिए बेहद असरदार इलाज है। नीम के पत्तों को पीस कर उसमें कुछ बूंदें नींबू मिला कर पेस्ट बनाएं और अपने दांतों पर लगाएं। इस पेस्ट से आपको दांतों के दर्द से छुटकारा मिलेगा |
आप नीम को अपने फेस पर भी लगाये जिससे आप का फेस साफ हो जाता हैं |
कुछ नीम के पत्तों को खाये अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें एक गिलास पानी के साथ पीए। आपका इम्यून सिस्टम अच्छा रहेगा।