उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के लगातार 2 कार्यकाल पूरा होने के मौके पर दी विदाई : पीएम मोदी

नई दिल्ली , 10 अगस्त  । बतौर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के लगातार 2 कार्यकाल पूरा होने के मौके पर गुरुवार को राज्यसभा में उन्हें विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंसारी की जहां जमकर तारीफ की, वहीं चुटकी भी ली। राज्यसभा के पदेन सभापति होने के नाते हामिद अंसारी इस दौरान सदन का संचालन कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत में हामिद अंसारी के परिवार के लंबे राजनीतिक इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा परिवार जिसका करीब 100 साल का इतिहास सार्वजनिक जीवन का रहा…नाना और दादा कभी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रहे…कभी संविधान सभा में रहे..आप उस परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके पूर्वजों का सार्वजनिक जीवन में खासकर कांग्रेस के जीवन के साथ और कभी खिलाफत मूवमेंट के साथ काफी सक्रियता रही।

 

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …