रासायनिक हथियारों के हमले को लेकर, सीरिया को दी अमेरिका ने चेतावनी

वाशिंगटन , 27 जून (आरएनएस)।  अमेरिकी व्हाइट हाउस ने सीरियाई द्वारा एक और रासायनिक हथियारों के हमले की तैयारी की आशंका जताई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, व्हाइट हाउस ने इस पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को यह चेतावनी भी दे डाली कि अगर ऐसा हुआ तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सोमवार रात जारी व्हाइट हाउस के बयान के हवाले से सीएनएन ने कहा, “असद शासन द्वारा नागरिकों की सामूहिक हत्या के लिए किये जाने वाले अन्य रासायनिक हथियारों के हमले के लिए संभावित तैयारी की पहचान की गई है।” बयान में यह भी कहा गया कि जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि अमेरिका पहले ही सीरिया से आतंकी समूह आइएस को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर, असद सरकार रासायनिक हथियारों का उपयोग कर एक अन्य सामूहिक हत्या को अंजाम देता है तो उसे और उसकी सेना को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हालांकि, व्हाइट हाउस ने अपनी चेतावनी को स्पष्ट नहीं किया। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अप्रैल को शहर खानशेखुंग, इडलीब प्रांत में किये गए हमले में 25 बच्चों सहित कम से कम 100 लोग मारे गए थे। दो दिन बाद, अमरीका ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में 59 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से हमले किये थे। यह अमेरिकी सरकार द्वारा सीरियाई सरकार पर पहला प्रत्यक्ष अमेरिकी हमला था। हालांकि, असद ने अप्रैल के हमले की जिम्मेदारी से इनकार कर दिया। विदेश विभाग और रक्षा विभाग ने इस पर तुरंत टिप्पणी नहीं की। लेकिन एक व्हाईट हाउस प्रशासन के सूत्र ने एनबीसी न्यूज को बताया कि यह मानना है कि एक हमला जल्द ही हो सकता है। कहा जा रहा है कि यदि अमेरिका अपने बयान के मुताबिक इस हमले को रोकता है, तो काफी जि़ंदगियां बचाई जा सकती हैं।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …