जल भराव को लेकर मार्गों पर प्रदर्षन करेगी संघर्ष समिति

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर – जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपेक्षा से तालाब की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के कारण जलालपुर-रामगढ़ मार्ग स्थित मिर्जा गालिब स्कूल से फरीदपुर मोड़ तक घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिसमंे गिरकर आये दिन लोग चोटहिल हो रहे है किन्तु किसी के कान में जूं नही रेंग रहा है।
  उल्लेखनीय है कि यादव चैराहा से नये पेट्रोल पम्प तक पालिका परिषद द्वारा नाली का निर्माण कराया गया किन्तु दुकानदारों ने पटिया रख कर अतिक्रमण कर लिया जिससे सफाई नही हो पा रही। दुकानदारों की कार्यप्रणाली से जल निकसी नहीं हो पा रही है। दूसरी तरफ जलालपुर देहात में नाली का निर्माण होने और दबंगों द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा किये जाने से रामगढ़ रोड पर पानी भरा हुआ है। ग्राम प्रधान का कहना है कि तालाब पर जबरन जाफराबाद वालांे ने कब्जा किया है। चेयरमैन अबुल बषर अंसारी ने कहा कि पालिका प्रषासन द्वारा किसी को पट्टा दिया गया। पालिका संघर्ष समिति अध्यक्ष केषव प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि जल निकासी न होने से आमजन को भारी दुष्वारी हो रही है जिसके समुचित प्रबंध को लेकर धरना प्रदर्षन किया जायेगा।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …