,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वो पांच अलग-अलग जनसभाएंगे करेंगें. सपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. सपा अध्यक्ष उनके समर्थन में ही जनसभा करने यहां पहुंच रहे हैं. हालांकि सपा का यहां कोई खास जनाधार नहीं है लेकिन चार-पांच सीटों पर सपा उम्मीदवार खासा पसीना बहा रहे हैं और पार्टी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. ऐसे में अखिलेश यादव भी यहां पार्टी संगठन में जान फूंकने की कोशिश करेंगे.
अखिलेश यादव आज करीब 10.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे और 7 मई को वापस लखनऊ आएंगे, इस दौरान वो दो दिन बगंलुरु में ही रहेंगे. सपा अध्यक्ष यहां पांच जनसभाएं करेंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगे. इस बार कर्नाटक की अफजलपुर, कलाबुर्गी, सोरबा, चित्रदुर्ग क्षेत्र में सपा की स्थिति बेहतर मानी जा रही है, जिसे देखते हुए अखिलेश इन इलाकों में जनसभाएं करेंगे.

अखिलेश यादव जब से सपा के एक बार फिर से अध्यक्ष बने हैं तभी वो सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने कई बार दक्षिण के राज्यों का दौरान भी किया है. वो तेलंगाना के सीएम केसीआर के साथ भी मंच साझा कर चुके हैं. सपा अध्यक्ष की इन कोशिशों को पार्टी के दक्षिण में विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हाल ही गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जिससे भी सपा के हौसले बढ़े हुए हैं.

अखिलेश यादव ने कर्नाटक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. ऐसे में वो अक्सर कर्नाटक से अपना लगाव भी दिखाते रहे हैं. कर्नाटक में अब पार्टी ने 17 उम्मीदवारों को उतारा है. इससे पहले 2018 विधानसभा चुनाव में भी सपा ने 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे हालांकि उनका एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया था.

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …