Sakshi Malik :पीटी उषा की टिप्पणी पर क्यों रो पड़ी साक्षी मलिक

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे हैं. इस बीच गुरुवार (27 अप्रैल) को ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक मीडिया से बात करते हुए कैमरे के सामने इतना भावुक हो गईं कि रो पड़ीं. वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया पर जवाब दे रही थीं. पीटी उषा ने गुरुवार को ही पहलवानों के धरने पर सवाल खड़ा करते हुए उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था.
साक्षी मलिक ने कहा, ”…बहुत दुख हुआ क्योंकि एक महिला खिलाड़ी होकर वो (पीटी उषा) महिला खिलाड़ियों की नहीं सुन रही हैं. हम बचपन से उनको फॉलो करते आए हैं, कहीं न कहीं उनसे इंस्पायर्ड (प्रेरित) भी हुए हैं कि उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है… लेकिन एक महिला होकर अगर वो ये बात बोल सकती हैं तो… कहां इनडिसिप्लिन (अनुशासनहीनता) कर दिया, हम तो शांति से यहां बैठे हैं. हम बैठते भी नहीं यहां अगर हमारी सुनवाई हो जाती.

तीन महीने (इंतजार) करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, इसीलिए हमें ये मजबूरन करना पड़ रहा है.”भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने कहा, “भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पास यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए एक समिति है. सड़कों पर जाने के बजाय वे (विरोध करने वाले पहलवान) पहले हमारे पास आ सकते थे, लेकिन वे आईओए के पास नहीं आए. केवल पहलवालों के लिए ही नहीं, यह खेलों के लिए भी अच्छा नहीं है. उन्हे कुछ अनुशासन भी रखना चाहिए.” उन्होंने ये भी कहा कि पलवानों के धरने के कारण देश की छवि खराब हो रही है.बता दें कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ दिग्गज पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. इनमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान शामिल हैं.

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …