जब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं, तब तक जारी रहेगा धरना

अनिष्चित कालीन धरना बदस्तूर जारी
बाराबंकी।(आरएनएस ) प्रषासन की अनदेखी से नाराज भाकियू भानु के कार्यकर्ता अनिष्चित कालीन धरने पर गन्ना संस्थान प्रांगण में आज चैथे दिन भी बैठे रहे। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष मो0 नसीर लाला ने कहा विगत माह में किसानों से सम्बन्धित कई मुद्दों को प्रषासन के सामने उठाया गया लेकिन प्रषासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गन्ना संस्थान में 26.07.2017 से अनिष्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। मो0 नसीर लाला ने यह भी कहा जनपद के रेलवे स्टेषन डिग्री काॅलेज के पास रोड़ पर सैकड़ो किसान वर्षों से सब्जी लगाते आ रहे है लेकिन नगरपालिका प्रषासन चबूतरा बनाने के नाम पर किसानों को वहां से भगाना चाहती है। चबूतरा वहां के सब्जी लगाने वालों को न देकर बड़े बड़े लोगों को गुपचुप तरीके से चबूतरा दे रहे हैं। ऐसा किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु सड़कों पर उतरकर पुरजोर विरोध करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। षिवम तिवारी ने कहा थाना देवां के अन्तर्गत देवाश्रय नामक कम्पनी ने किसानों के करोड़ो रूपये लेकर भाग गयी है जिसकी एफआईआर देवां थाने में की गयी थी घटना की विवेचना क्राइम विभाग के पीएल गुप्ता छः माह से कर रहे है लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया है। एफआईआर 13.06.2017 को थाना सफदरगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और अनिल का रूपया वापस दिलाया जाये। इसके अलावा राजेन्द्र तिवारी ने कहा अमरून फूड बूचड खाने में जानवरों की हड्डी की पिसाई की जाती है जिससे क्षेत्र में काफी प्रदूषण फैल जाता है, लोग काफी परेषान है। हड्डियों की पिसाई तत्काल बन्द कराई जाये। मो0 शकील ने कहा ग्राम निगरी थाना जहांगीराबाद के हरिजन आबादी पर गांव के सहजराम पुत्र रामआश्रेय यादव ने कब्जा कर रखा है लोगों ने कई बार षिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसको तत्काल खाली कराया जाये तथा जनपद बाराबंकी में किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिये जाये। गन्ना संस्थान में मोबाइल शौंचालय एवं पानी की टंकी की व्यवस्था शीध्र कराई जाये। श्री लाला ने कहा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया जाता है तब तक धरना प्रदर्षन जारी रहेगा। धरने पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …