हॉलीवुड : दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड ‘फिल्म ‘XXX: Retum Of Xander Cage’ का ट्रेलर आ गया. फिल्म में दीपिका शानदार एक्शन करती नजर आ रही हैं
हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में दीपिक बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. ये स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे गन लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सेक्सी और बोल्ड अंदाज में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके करेक्टर का नाम सेरेना है, जो हाईली क्लासिफाइड ट्रिपल एक्स ऑपरेटिव है.
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से फिल्म का तीसरा टीजर पोस्ट किया है. उन्होंने टीजर के साथ लिखा है, ‘सेरेना, गल्र्स, गन्स, ग्लोबल डॉमिनेशन ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ एजेंडर केज, जनवरी 2017, कमिंग सून’