नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘xxx : The Return Of Xander Cage’ की शूटिंग में जी-जान से जुटी हैं। अब तक सेट से सामने आईं तस्वीरों से यह भी साफ है कि इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार विन डीजल के अपोजिट दीपिका का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिलने वाला है
अब दीपिका ने सेट से एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो विन डीजल के साथ काफी खुशनुमा पल बिताती नजर आ रही हैं। आप खुद ही देख लीजिए। इस तस्वीर के साथ लिखा है, ”caught in a candid moment on the sets of #xXx!”
दीपिका और विन के बीच की कैमेस्ट्री देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच काफी अच्छी जमने लगी है। इसका असर इस फिल्म में भी जरूर देखने को मिलेगा, जो अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है। वैसे भी ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद दीपिका को लेकर उनके फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गर्इ हैं। यह बात शायद वो भी अच्छी तरह से समझ रही हैं, तभी इस फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं
बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका को कड़ी टक्कर देने वालीं प्रियंका चोपड़ा से भी उनकी तुलना होना लाजिमी है, जो इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छाई हैं। अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के बाद उनकी भी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें वो हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आएंगी।
Check Also
यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है
क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …