उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया लेकिन यह मानसून सत्र तमाम बातें कह गया विधानसभा के अंदर राजनीतिक उठापटक की वह तस्वीर दिखाई दी जो आरोप-प्रत्यारोप के बीच साफ झलक रही थी मानसून सत्र के दौरान अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इर्द-गिर्द अगर कोई नाम घूम रहा था तो वह नाम था सुभाष पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का l विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पूरी गर्म जोशी के साथ दिखाई दिए और मुखर अंदाज में उन्होंने अपनी बातें बयान की,अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर चुन-चुन कर हमला बोला lवहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नेता प्रतिपक्ष के वार का अपने अंदाज में पलटवार किया lमगर इस मौके पर एक नेता की सबने चर्चा की lये नेता कोई और नहीं बल्कि हालिया NDA गठबंधन में शामिल होने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हैं l

दरअसल,अपने संबोधन में सपा चीफ अखिलेश, सीएम योगी और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने राजभर को लेकर बहुत सी बाते कहीं l सबसे पहले अखिलेश यादव ने ओपी राजभर का जिक्र किया,उन्होंने कहा, “हम एक साथ थे,अब उन्होंने ऑर्बिट बदल ली है lआप यही तो बताते थे मुझे…गोरखपुर की भर्ती, बांदा यूनिवर्सिटी की भर्ती, सब भूल गए आप? जब मैं मंच पर रहता था इनके साथ, तब यह एक गाना गाते थे- चल सन्यासी मंदिर में.” इसके बाद अखिलेश अपनी सीट पर बैठे, फिर राजभर खड़े हुए और बोले- ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?’ राजभर की यही बात सुन सदन के सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे lआपको बता दें,कि सीएम योगी ने भी अपने संबोधन में राजभर का जिक्र किया lविधानसभा में शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए,सीएम योगी ने कहा,“चाचा आप याद रखिएगा, ये आपके साथ अन्याय ही करेंगे, चाहे ,तो यह बात आप अपने मित्र ओपी राजभर से पूछिए lसंबोधन के दौरान शिवपाल यादव ने खड़े होकर ओम प्रकाश राजभर से जुड़ी एक चुटीली बात कह दी l शिवपाल यादव ने राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा,कि हमारे साथी को जल्दी शपथ दिला देना,वरना कहीं ये फिर हमारे साथ ना आ जाएं lशिवपाल यादव की इस बात पर सदन में ठहाके लगने लगे l
अखिलेश और योगी आदित्यनाथ भी खूब हंसे lअसल में ओम प्रकाश राजभर पिछले दिनों अखिलेश का साथ छोड़ एनडीए का हिस्सा बने हैं l ऐसा माना जा रहा है,कि राजभर को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल किया जाएगा lशिवपाल यादव ने अपने तंज में इसी बात की ओर इशारा किया है l क्योंकि जब से ओमप्रकाश राजभर एनडीए घटक दल का हिस्सा बने हैं तब से लगातार वह समाजवादी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी दलों के निशाने पर हैं l ऐसा नहीं है कि सिर्फ शिवपाल यादव ही मौज लेते नजर आए lसीएम योगी आदित्यनाथ भी कई मौके पर मजे लेते देखे गए lसीएम योगी ने कहा कि लोगों ने 2017, 2019, 2022 में नकार दिया और 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा lसीएम योगी ने कहा कि, ‘चच्चू अभी से रास्ता तय कर लो अपना. देखो ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है, आपको चुपचाप काट दिया जाता है, आपके भलमानस को ध्यान में रख करके आपके संघर्षों को कोई ध्यान में नहीं रखता है और आपको अपने मित्र (राजभर) से कुछ तो सीखना चाहिएl आरोपों और प्रत्यारोप के बीच मजे के अंदाज में मानसून सत्र का समापन हो गया lसाथ ही तमाम मुद्दे ऐसे उठे ,जो 2024 की राजनीति को कहीं ना कहीं मोड़ देते दिखे