मुख़्तार के खिलाफ योगी ने रच दी साजिश !

अफजाल अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी का नाम आया करता था lजरायम की दुनिया के पर्याय बन चुके थे,यह तीनों ,लेकिन योगी से पंगा इस पूरे परिवार को काफी महंगा पड़ गया lयोगी सत्ता में आए,तो मुख्तार को जेल का रास्ता देखना पड़ा lअब्बास अंसारी भी जेल में सड़ रहे हैं,तो वहीं बदले निजाम में योगी का पारा ऊपर चढ़ गया हैl यह पारा ऊपर क्यों चढ़ा ?हम अपनी रिपोर्ट में आपको दिखाएंगे भी और बताएंगे भी l दरअसल lगाजीपुर से बसपा के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है lकोर्ट ने अपील पर सुनवाई करते हुए,अफजाल अंसारी को नोटिस जारी कर,उनसे जवाब मांगा है lसाथ ही याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख लगाई गई है lयह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने दिया है lआपको बता दें कि गैंगस्टर मामले में सजा मिलने के बाद ही अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता निरस्त हुई थी l गौर करने वाली बात तो यह है,कि हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की जमानत अर्जी गत 24 जुलाई को मंजूर कर ली गई थी ,इसके बाद अफजाल अंसारी, गाजीपुर जिला जेल से रिहा हो गए lमालूम हो कि गत 29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में चार साल कारावास की सजा सुनाई थी lअपने समर्थकों को संबोधित करते हुए,अफजाल अंसारी ने कहा था l“लोगों को खबर मिली होगी, मुझे एक केस में चार साल की सजा हुई और मुझे जेल जाना पड़ा lआज 90 दिन बाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुआ हूं lहमारे खिलाफ सारी एजेंसियां लगी हुई हैं lलोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है l”गैंगस्टर के पूर्व बसपा सांसद ने कहा था,“लड़ाई लड़ी जाएगी lआवाज मेरी दबाई नहीं जा सकतीl अभी मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा l महंगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कोई बात नहीं हो रही अफजल की यह बात योगी को पसंद नहीं आई lहाई कोर्ट मैं सजा बढ़ाने की मांग को लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार लगे हुए हैं, या यू कहे की 2024 के चुनाव में मुख्तार अंसारी के भाई मुख्तार के समर्थन में जनता को अपनी तरफ आकर्षित न कर पाए और बीजेपी पूर्वांचल में अपना कमल खिलाने में कामयाब हो जाए

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …