योगी सरकार का बजट किसान, मजदूर विरोधी व भ्रामक

 

फैजाबाद |   समाजवादी जनता पार्टी के बल्लाहाता कैम्प कार्यालय में हुई कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सूबे की योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट दिशाहीन, भ्रामक, किसान, मजदूर व नौजवान विरोधी है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने जनसामान्य के हित के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों, युवाओं और शहीदों के साथ छलावा किया है। इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने, कृषि आय को दोगुना करने, गरीबों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और नौजवानों को रोजगार के अवसर अथवा बेरोजगारी आदि के लिए समुचित धन की व्यवस्था बजट में नहीं की गयी है। दूसरी और समाजवादी पेंशन योजना बंद कर गरीबों, विधवाओं और वृद्धों की समस्याओ को बढ़ा दिया गया है। कृषि को लाभकारी बनाने, या कृषि की लागत कम करने की कोई व्यवस्था बजट में नहीं की गयी है। कृषि व्यापार व कृषि  उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में धन की समुचित व्यवस्था नहीं है। किसानों के लिए सभी ऋण माफ करने और ब्याज रहित कृषि ऋण देने के लिए भी बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा और कम्प्यूटर छात्रों को लैपटाॅप वितरण की योजना भी योगी सरकार ने बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार देश को आर्थिक गुलामी के दलदल में फसाते जा रहे हैं तथा विदेशी कम्पनियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। चीनी कम्पनियां देश में पूरी तरह जम चुकी हैं उन्हें उंखड़ने के बजाय सरकार प्रोत्साहन ही दे रही है। समाजवादी विचारधारा के दलों को एकजुट होकर इन मुद्दों के खिलाफ जन आन्दोलन छेड़ना होगा तभी भाजपा सरकार  दबाव में आकर लोक हितकारी कल्याण योजनाओं को लागू करने के लिए मजबूर होगी। बैठक को मारूत कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, शबनम परवीन आदि ने भी सम्बोधित किया।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …