योगी के हमशक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत !

उत्तर प्रदेश,योगी आदित्यनाथ के नाम से जाना जाता है l योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर कई लोग उनकी अदाएं करते दिख जाते हैं,लेकिन प्रदेश की राजधानी से सटे हुए उन्नाव जिले के रहने वाले “सुरेश योद्धा” “हूबहू “योगी आदित्यनाथ की तरह लगते थे /अचानक कल उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई lसुरेश योद्धा ,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखते थे lयूपी विधानसभा-2022 के दौरान सुरेश योद्धा खासा सुर्खियों में आए थे l तब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनके साथ फोटो शेयर की थीlवह सपा के प्रचारक की भूमिका में देखे गए थे lयहां तक की अखिलेश यादव कई मौकों पर उन्हें अपने साथ मंच पर भी लेकर गए थेlदावा किया जा रहा है कि सुरेश की पीट-पीटकर हत्या की गई हैlइस बीच सुरेश की मौत पर समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है l अखिलेश ने कहा है कि सुरेश ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या की गई हैlसपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है lसरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे lभावभीनी श्रद्धांजलिl’

अखिलेश के स्ट्रीट के बाद अखिलेश के ट्वीट के बाद, सियासी गलियारों में हलचल सी मच गई है lपुलिस ने अपनी सफाई देते हुए एक बयान जारी कर दिया है बयान में कहा गया है 10 अगस्त को करीब 12:00 बजे थाना सोहरामऊ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौपई निवासी सुरेश पुत्र सुभाष उम्र करीब 52 वर्ष की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव ले जाया गयाlयहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत श्रेषित कर दिया lसूचना पर थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मृतक सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है…… फिलहाल योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले सुरेश योद्धा की मौत,अभी सवालों के घेरे में है lविपक्ष इस मुद्दे पर कानून व्यवस्था के साथ-साथ, योगी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है ,तो वही पुलिस ने बयान देकर यह साबित करने की कोशिश की है कि सुरेश की पीट-पीटकर हत्या नहीं की गई ,बल्कि वह बीमारी से खत्म हुए हैं l फिलहाल अब यह जांच का विषय बनकर रह गया है,क्योंकि मामला योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट से जुड़ा हुआ है और कहीं ना कहीं 2024 के चुनाव में यह मुद्दा भी गर्म हो सकता है,क्योंकि योगी आदित्यनाथ सरकार में,”कानून व्यवस्था” की दुहाई लगातार दी जाती है,ऐसे में इस तरह की घटना योगी सरकार को सवालों के घेरे में लाती हुई दिख रही है

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …