युवक ने दृष्टिबाधित युवती के साथ किया दुराचार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

सीतापुर (आरएनएस) थानाजनपद के खैराबाद  क्षेत्र में पड़ोस के ही एक युवक ने दृष्टिबाधित युवती के साथ उसके घर में घुसकर दुराचार किया। युवती के शोर मचाने पर परिवारीजन जब पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। बताते हैं कि आरोपी ने इससे पूर्व भी युवती के घर में घुसने का प्रयास किया था। परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। खैराबाद क्षेत्र के एक गांव की एक दृष्टिबाधित युवती सोमवार रात अपने घर में सो रही थी। इसी बीच मोहल्ले का ही विक्रांत उसके घर जा धमका। आरोपी ने युवती को दबोच लिया और उसके साथ दुराचार किया। इस बीच युवती ने शोर मचाया तो उसके परिवारीजन पहुंच गए। परिवारीजन के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला। जिसके बाद पीड़िता के परिवारीजन ने पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि विक्रांत दो दिन पूर्व भी घर में घुस आया था, लेकिन लोगों के जागने की वजह से वह भाग निकला था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्जकर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
———————————————

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …