ट्रैफिक से परेशान हुए युवक ने लिया ये फैशला, जानकर रह जायेंगे हैरान

म्यूनिख । लोग काम पर जाने के लिए अमूमन बस, ट्रेन या कार का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जर्मनी के म्यूनिख शहर का एक व्यक्ति नदी में लगभग दो किलोमीटर तैरकर अपने काम पर जाता है।
दो किलोमीटर की तैराकी 
बेंजामिन डेविड ने अपने काम पर जाने का यह अनूठा रास्ता किसी शौक में नहीं, बल्कि मजबूरी में अपनाया। बीबीसी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, डेविड अपने शहर की व्यस्त सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान थे। ऐसे में समय से काम पर पहुंचने के लिए उन्होंने स्थानीय इसार नदी की धारा का सहारा लेना उचित लगा और उन्होंने सड़क छोड़कर नदी के रास्ते काम पर जाना शुरू कर दिया।
जैसा मौसम वैसा पहनावा 
नदी में उतरने से पहले डेविड अपना लैपटॉप, सूट और जूते एक वाटरप्रूफ बैग में बंद करके अपनी पीठ पर बांध लेते हैं। इसके बाद ही वह तैरना शुरू करते हैं। मौसम के हिसाब से वह तैराकी वाला परिधान या लॉन्ग वेटसूट पहनते हैं। पैरों को कांच से बचाने के लिए वह रबर का सैंडल पहनकर ही नदी में उतरते हैं। कभी-कभार वह नदी में साइकिल भी उतार देते हैं।
सड़क से ज्यादा आरामदेह 
कभी-कभी नदी के पुल से गुजर रहे लोग डेविड को नदी में तैरते देखकर हंसते हैं। लेकिन डेविड इसकी परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि सड़क पर जाम में फंसने के मुकाबले तैरकर काम पर जाना ज्यादा आरामदेह है। इसमें ज्यादा तेजी भी है।

Check Also

प्रति घंटा कर्मचारियों के लिए दरें बढ़ाने के लिए Microsoft पूर्णकालिक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि नहीं देगा

Microsoft Corp. ने इस वर्ष सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों के लिए वेतन फ्रीज करने का निर्णय …